NDA / CDS Application Form 2023
भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक के पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा NDA ( नेशनल डिफेंस एकेडमी) ओर CDS (सम्मिलित रक्षा सेवा) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
जो भी अभ्यार्थी भारतीय सेना मे शामिल होना चाहते है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अग्निपथ योजना से यह भर्ती बाहर है इसमे किसी भी प्रकार से अग्निपथ योजना का कोई असर नही पड़ेगा
UPSC NDA और CDS का नया नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बेशुमार भर्तियां
UPSC ने NDA/NA परीक्षा 2023 और CDS परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने का सफना देख रहे अभ्यर्थी NDA/NA 2023 और CDS के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रमुख तारीख
(i) आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 17 MAY 2023
(ii) आवेदन की अंतिम तिथि। -06 जुन 2023
- आवेदन शुल्क - 100 रुपये
- परीक्षा तिथि - 3 सितम्बर 2023
आयु सीमा
1. एनडीए के लिए आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष तक
2. सीडीएस के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष ओर अधिकतम 24 वर्ष तक है
कौन - कौन फार्म भर सकता है
पुरुष तथा महिला उम्मीदवार
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Name of the Commission | Union Public Service Commission |
Name of the Exam | NATIONAL DEFENCE ACADEMY & NAVAL ACADEMY EXAMINATION (II), 2023 |
Name of the Article | NDA 2 Exam 2023 Online Form |
Type of Article | Latest Job |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply. |
No of Vacancies | 395 Vacancies |
Required Age Limit? | Only unmarried male/female candidates born not earlier than 02nd January, 2005 and not later than 1st January, 2008 are eligible. |
Required Application Fees? | SC/ST candidates/female candidates/Wards of JCOs/NCOs/ORs – NIL Other Categories – ₹ 100 Rs |
पदों की संख्या विवरण
- भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून - 100
- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला - 32
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - 32
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 169
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34 वीं एसएससी महिला (एनटी) - 16
- कुल पदों की संख्या – 349
ऐसे करें आवेदन
- 1.ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- 2. यहां इस लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करें - ‘One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application’.
- 3. पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, फीस दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- 4. एग्जाम सेंटर सिलेक्ट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- 5. फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
- 6. अभ्यार्थी परीक्षा सेंटर , फोटो ओर हस्ताक्षर को सावधानी पुर्वक अपलोड करे
kusum online pvt.ltd
Founder ⬅Rohit Mali