SSC CHSL BHARTI 2023 - 24 ; कर्मचारी आयोग द्वारा इस साल SSC CHSL के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है । इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को 12 वी पास होना अनिवार्य है । आवेदन9 मई से शुरु हो चुके है आवेदन करने के लिए www.ssc.nic.in पर जाए
महत्वपूर्ण दिनांक
1. आवेदन भरने की प्रारंभिक दिनांक - 09 मई 2023
2. आवेदन भरने की अंतिम दिनांक - 06 जुन 2023
3. परीक्षा दिनांक - अगस्त 2023
4. आवेदन शुल्क- प्रति फॉर्म 100 रुपए
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी CHSL में आवेदन करने लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए तभी वह एसएससी chsl के लिए आवेदन कर सकता है।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग में आने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है
- अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होने चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 27 +(3 वर्ष छुट ) ।
- Sc-st वर्ग में आने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 27 +(5 वर्ष छुट )
चयन प्रक्रिया
परीक्षा कम्प्युटर आधारित परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी जैसा कि नीचे बताया गया है: 1 टियर- I
2 टियर- II
3. Skill test
रिक्तियां:
अस्थायी रिक्तियां: लगभग 1600 रिक्तियां है । हालांकि, नियत समय में रिक्तियों की निश्चित संख्या निर्धारित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करे -- ssc.nic.in
For more information download notification -- ssc.nic.in
kusum online pvt.ltd
Founder ⬅Rohit Mali